Hello friends, welcome to your website Mixing Images. Friends, today’s post is going to be very special because today we have brought for you – Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi, Heart Touching Sad Quotes In Hindi, Very Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi, Broken Heart Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi, Quotes Images In Hindi.

 

Best 100+ Very Heart Touching Sad Quotes In Hindi

 

Very Heart Touching Sad Quotes In HindiDownload Image

 

हर एक लिखी हुई बात को हर एक पढ़ने वाला नहीं समझ सकता,
“क्योंकि” लिखने वाला “भावनाएं” लिखता है
और लोग केवल “शब्द” पढ़ते हैं।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

आता है अगर कभी दिन ऐसा कि हम साथ नहीं रह सकते तो,
जगह दे देना दिल ❤ में अपने तुम्हारी आत्मा में मैं वास करूँगा।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

सच कहूँ तो मुझे एहसान बुरा लगता है,
जुल्म सहता हुआ इंसान बुरा लगता है,
कितनी मसरुक हो गयी है ये दुनिया,
एक दिन ठहरे तो मेहमान बुरा लगता है।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

ज़िन्दगी में कुछ गम जरुरी है
वर्ना खुदा को कौन याद करता,
मिलता नसीब चाहने से तो
खुदा से फरियाद कौन करता,
होता सुकून हर निगाह में तो
खुदा का दीदार कौन करता।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

हाथ में उसको कलम ✍का आना अच्छा लगता है,
उसको भी स्कूल को जाना अच्छा लगता है,
बड़ा कर दिया मजबूरी ने वक्त से पहले वरना
सर पर किसको बोझ उठाना अच्छा लगता है ।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

जब कभी मेरा मन उदास होता है,
तब तेरा चेहरा आसपास होता है।
तब मिलता है सुकून और विश्वास,
मां! तेरे आशीर्वाद का अहसास होता है।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

जो था तुझ पर, तेरी बातों पर,
अब किसी और पर नहीं होता।
इस कदर टूटा हूं तेरे इश्क में,
की अब तो यकीन पर भी यकीन नहीं होता।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

टूटे हुए सपनो और छुटे हुए अपनों ने मार दिया,
वरना ख़ुशी खुद हमसे मुस्कुराना ? सिखने आया करती थी।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

दुनिया के बड़े से बड़े साइंटिस्ट ये ढूँढ रहे है की मंगल ग्रह पर जीवन है या नहीं ,
पर आदमी ये नहीं ढूँढ रहा कि जीवन में मंगल है या नही।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

भूल कर भी अपने दिल ❤ की बात किसी से मत कहना,
यहाँ कागज भी जरा सी देर में अखबार ? बन जाता है।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

लोग आपके बारे में अच्छा सुनने पर शक करते हैं
और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते हैं।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर मे,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा ✍है तक़दीर में।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

जब प्यार से किसी के दिल ❤ को कोई छू जाता है तो,
सब कुछ कितना प्यारा है,
यही एहसास उस दिल ❤को छू जाता है।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

ये नामुमकिन है कोई मिल जाए तुम जैसा,
पर इतना आसान ये भी नहीं, तुम ढूंढ लो हम जैसा।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

बिछड़ कर आप से हमको ख़ुशी अच्छी नहीं लगती,
?लबों पर ये बनावट की हँसी ?अच्छी नहीं लगती,
कभी तो खूब लगती थी मगर ये सोचते हैं हम,
कि मुझको क्यों मेरी ये ज़िन्दगी अच्छी नहीं लगती।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

सच्चे प्यार❤ की यही पहचान है,
लड़ते है, झगड़ते हैं फिर भी एक दूसरे की फ़िक्र बहुत करते हैं।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

प्यार कभी किसी से इसलिए मत करो की आप उसे कंट्रोल कर सको,
इसलिए करो की आप उसे दुनिया की हर फ़्रीडम दे सको।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

मुझे छोड़कर वो खुश ?है,
तो शिकायत कैसी
अब मैं उन्हे खुश? भी ना देखूं तो मोहब्बत कैसी।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

पूरी उम्र सीख न सके जो किताबे ?पढ़कर,
करीब से कुछ चेहरे पड़े तो न जाने कितने सबक सीख लिए।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

अपनी कमजोरियां उन्ही लोगों को बताइये,
जो हर हाल में आपके साथ मजबूती से खड़े होना जानते है”
” क्यूँकि रिश्तों में विश्वास,
और मोबाईल में नेटवर्क ना हो,
तो लोग Game खेलना शुरू कर देते हैं।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

मेरी आंखों ? को देख कर एक शख्श बोला, की
तेरी खामोशी बताती है, तुझे कभी हँसने ? का शौक था।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है,
दोस्तों ने भी क्या कमी की है।
दर्द की भी अपनी एक अदा है,
वो भी सहने? वालों पर ही फिदा है।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

ऐ आईने तेरी भी हालत अजीब है,
मेरे दिल❤ की तरह तुझे भी बदल देते है
यह लोग तोड़ने? के बाद।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

किसी को धोखा देकर ये मत सोचो की वो कितना बेवकूफ है,
ये सोचो की उसे तुम पर कितना भरोसा था।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

गुजर जायेगा ये दौर भी,
जरा सा सब्र तो रख,
जब खुशियाँ ही नहीं रुकी,
तो गम कि क्या औकात है।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

जरूरी नहीं की कुछ तोड़ने के लिए पत्थर ही मारा जाए,
लहजा बदल कर बोलने से भी बहुत कुछ टूट जाता है।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

घर की सारी परेशानियों को वो,
खिलौनों की तरह बटोर लेता है,
पिता आंसू दिखा नहीं सकता,
इसलिए वो छुप के रो लेता है।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

कभी किसी की भावनाओं के साथ मत खेलो,
हो सकता है आप ये खेल जीत जाए,
पर यह पक्का है कि उस इंसान से
आप हमेशा के लिए हार जाओगे।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

प्यार मे कोई दिल तोड़ देता है,
दोस्ती मे कोई भरोसा तोड़ देता है,
ज़िंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

पानी में पत्थर मत मारो उसे भी कोई पिता होगा,
जिंदगी में उदास कभी ना रहना यारों,
क्योंकि तुम्हें भी देख कर कोई जीता होगा।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

इतना भी आसान नहीं होता,
अपनी ज़िन्दगी जी पाना,
बहुत लोगो को खटकने लगते है,
जब हम खुद को जीने लगते है।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

कोई खुशियों की चाह में रोया,
कोई दुखों की पनाह में रोया,
अजीब कहानी है ये “ज़िंदगी” का
कोई भरोसे के लिए रोया,
कोई भरोसा करके रोया।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

कुछ बात लफ्ज़ो से बेहतर,
खामोशियाँ बयाँ कर दिया करती है।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं,
जिनको जोड़ते जोड़ते इन्सान खुद टूट जाता है।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

किसी के नजर में अच्छा हूँ,
किसी की नजर में बुरा हूँ,
हकीकत तो ये है कि जो जैसा है,
उसकी नजर में वैसा हूँ।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

कैसी है ये आज की दुनिया,
जहां किसी को न तो कायदे पसंद हैं,
न तो वादे पसंद हैं,
बस सिर्फ और सिर्फ फायदे पसंद हैं।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

रोता वही है,
जिसने महसूस किया हो सच्चे रिश्ते को,
वरना मतलब का रिश्ता रखने वालों की
आंखों में न शर्म होती है,
और न पानी।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब है ना,
सारे खिलौने छोड़ कर जज़बातों से खेलते हैं।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

इंसान घर बदलता है,
रिश्ते बदलता है, दोस्त बदलता है,
फिर भी परेशान क्यों रहता है,
क्योंकी वो खुद को नहीं बदलता।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

कदर वो होती है,
जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के जाने के बाद हो,
उसे पछतावा कहते है।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

कभी-कभी पत्थर की ठोकर से भी नहीं आती खरोंच
और कभी जरा सी बात से इंसान बिखर जाता है।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

जरुरत के मुताबिक जिंदगी जिओ,
ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं,
क्योंकि जरुरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है
और ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती है।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

कब तक रहेंगे आँखों में, दिल में आईये हुज़ूर,
इस सल्तनत की हर गली को आपने इंतज़ार है !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

वैसे तो कुछ नहीं बदला तुम्हारे जाने से,
बस रह गए हम तनहा ज़िन्दगी में !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

उन्होंने एक मज़ाक किया था,
जिसे हम मोहब्बत मान बैठे !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

छोड़ कर जाने वाले एक दिन,
लौट कर आएगा तू !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

मैं जानता हूँ उसे मेरी फ़िकर नहीं अब,
एक वक़्त था…
जब मैं रोऊं तो वो रो दिया करती थी !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

ख़ैरात में मिली मोहब्बत से
ताउम्र की तन्हाई अच्छी !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

जो कभी लौट कर नहीं आने वाले होते ना,
ना जाने क्यों उन्हीं के आने की उम्मीद रहती है !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

कैसे बचाया है खुद को हम ही जानते हैं
तेरी यादें तो हमें मारने को ही बैठी है…
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

जिसे मैंने था कभी भुलाया, ऐ खुदा
वो याद आया है आज फिर…
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

उन्हें तो बस जाना ही था,
मेरा रूठ तो बस बहाना ही था।
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

तुमने तो कह दिया भूल जाओ मुझे मगर
तेरा चेहरा भूलना इतना आसान भी नहीं मेरे लिए
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

तुम्हें लतीफा कर लग रहा है,
मेरी बर्बादी की कहानी है !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

कसूर तुम्हारा भी नहीं है मुरशद,
हमें ही आदत है सब पर यकीन करने की !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

जिन्हें अपना समझा वो गैर निकले,
कुछ गैर थे जिन्होंने सीने से लगाया हमें !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

मैंने मेरा नसीब तेरे नाम कर रखा है
मेरी मोहब्बत ने मुझे बदनाम कर रखा है
छू कर मुझे मेर ख्वाबों में सनम
तूने मुझपर एक एहसान कर रखा है
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

तुम मेरा आज मेरा कल ख़राब कर रहे हो
हाँ मेरी वफ़ा का हिसाब कर रहे हो
एक दिन आएगा जब रो रो कर मरोगे
अभी तो जानी तुम कमाल कर रहे हो
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

मेरे सारे खाब तोड़ना चाहते हो
अब किसकी कलाई मोड़ना चाहते हो
हम जो तुम पर अब बोझ हो गए
छोड़ दो मुझे अगर छोड़ना चाहते हो
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

हिज़्र पे ऐसी हैरत थोड़ी करते हैं
किसी को ऐसे ज़रुरत थोड़ी करते हैं
मैं वैसा नहीं जैसा सोचते हो तुम
हम किसी से ऐसे मोहब्बत थोड़ी करते हैं
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

बात बात पर तुम्हारी तरह रो नहीं सकता
हाथ खाली हैं कुछ खो नहीं सकता
मुझसे वफ़ा की उम्मीद मत रखना
मैं किसी एक का हो नहीं सकता
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

शायरों का नाम ख़राब करते हो
ज़ख्मों से तुम भर जाओ
सुकून मिलेगा कितनों की रूहों को
दुआ है “अधर” तुम मर जाओ
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

ना ख्वाब आता है ना ख्याल आता है,
उससे मोहब्बत ही क्यों की ये सवाल आता है !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

नज़र भी नहीं मिलाता अब वो,
एक वक़्त था जब हम रोज़ मिला करते थे !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

चाहे उनकी मोहब्बत में ज़फाऐं रहें हज़ार,
हम हंसकर जाएंगे खुद की जान लुटाने को !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

तेरा लौट आना भी अच्छा है,
तेरा चले जाना भी ठीक था !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

मेरे साथ तेरा नाम लिया नहीं,
मैं मरा लेकिन तेरा नाम लिया नहीं !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

एक सच में ये तुम्हें आज बताता हूँ,
मेरी ग़लती है मैं वफ़ादारी से रिश्ता निभाता हूँ !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

क्यों शिकायत करें हम खुदा से तुम्हारी,
गलती हमारी है मोहब्बत तुमसे की !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

कोई यहाँ किसी के बिना नहीं मरता,
बस ये बातें हैं बातें ही रहती है !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

सफर शुरू हुआ मगर रास्तों का पता नहीं,
वो मेरी होकर भी मेरी नहीं,
मैं उसका होकर भी उसका नहीं !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

टूटे हिस्से जोड़कर क्या ही करोगे,
दिल में अब जज़्बात मर गए हैं !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

कुछ अपनों के सताए हुए लोग भी हैं,
हर ज़ख़्म देने वाला गैर नहीं होता !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

ऊंचाइयों की कीमत उन दरियाओं से पूछों,
जिनकी ज़द में आकर हर किनारा डूबा है !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

कहने को तो चाहने वाले मेरे भी थे बहुत मगर,
हर एक ने मुझको उतना चाहा
जितनी उनको ज़रुरत थी !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

उनसे पूछिए किसी को चाहते भी हैं वो,
या हर किसी से हंसकर मिलना आदत है उनकी !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

बस भूल जाने दे उसे,
मेरा तमाशा ना बना ऐ ज़िन्दगी !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

मेरे मौला मुझे उसका हाल बता दे,
जिसकी वजह से मेरे हाल बुरा है !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

किया जो फैसला मैंने उसे भुलाने का,
सारी क़ायनात मुझे उसकी याद दिलाने लगी !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ़ करके शर्मिंदा कर देना भी एक सज़ा है !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

वो चलते तो थे मेरे साथ,
मगर किसी और की ही तलाश में !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

ज़रा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
मेरा नाम था भूल गए मेरे साथ चलने वाले !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

लोग एक वक़्त के बाद बदल ही जाते हैं,
किसी से गलती से भी मोहब्बत ना करना !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

उन्हें लगता है मुझे दर्द नही होता,
खैर बात को क्या बढ़ाना
अब नही होता तो नही होता !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

किसी को नहीं दिखते मेरे दिल के छाले,
मेरी मुस्कराहट मेरे ज़ख्मों को छुपा लेती है !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

तबाह होने का मन हो अगर कभी तुम्हारा,
बस किसी से सच्ची मोहब्बत कर लेना !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

बच्चे से ही शायद मोहब्बत हुयी थी मुझे,
दिल मिला नहीं की खेल कर चला गया !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

तेरे ही फैसले थे जो आज दूर हैं हम दोनों,
वरना तुझसे ज़्यादा करीब मेरे कोई नहीं था !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

सुना है तेरे शहर से वफ़ा मिलती है
टूटे हुए दिलों की दवा मिलती है
बस यही सुनकर हम आये थे शहर तेरे
यहाँ तो दिल लगाने की भी सज़ा मिलती है
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

मेरी उम्मीद का हौंसला तो देख मेरी जान,
इंतज़ार तेरा हैं और तुझे मेरा एहसास तक नहीं !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

तेरी आवाज़ से मेरा पेट भरा करता था,
कभी सोचा नहीं था तू मुझे भूख से मरेगा !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

लोग कहते हैं के रंग फीका पड़ गया है मेरा,
उन्हें क्या पता खून चूसती हैं यादें किसी की !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

मेरे यकीन की कश्तियाँ यूँ ही नहीं डूबी,
मैंने देख है उसे औरों से दिल लगाते हुए !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

आँखों में नमी देख कर समझ गए थे हम
के आज दिल फिर उदास है,
फिर इस बात पे मुस्कुरा दिए
की ये कौन सी नई बात है !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

हमसे बेहतर अगर मिल जाए तो बता देना,
हम खुद आएंगे उसे सलाम करने !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

किसी के उतने ही रहो,
जितना वो तुम्हारा है !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

गम नहीं है इन आँसुओं का,
मेरे यार ने तोहफ़े में दिए हैं !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

तुम सही मैं गलत,
बात ख़तम !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

मारे गए कुछ ख़्वाब मेरे,
उसने मंज़िल से पहले सफर बदल लिया !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

मुझे और बीमार कर दिया एक दवाई ने,
मेरी मोहब्बत मिट्टी कर दी तेरी बेवफाई ने !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

हम वो हैं जो खुदा को भूल गए,
तुम मेरी जान किस गुमान में हो !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 मेरी ज़िन्दगी गुज़र गयी तुम्हारी याद के सहारे,
मगर मेरी क़ब्र पे तो तुम्हें आना ही होगा !!
😔😔😔😔😔😔😔😔😔

 

Final Word

Friends, how did you like today’s post, do tell us by commenting. If you liked our post then share this post with your friends.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top