Best 20+ Independence Day Images

Hello friends, welcome to your website Mixing Images. Friends, today’s post is going to be very special because today we have brought for you – Independence Day Images, Happy Independence Day Images, Independence Day, Happy Independence Day, Independence Day Shayari In Hindi.

 

Best 20+ Independence Day Images

 

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images 10 Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

Independence Day Images

 

Independence Day Shayari In Hindi

 

मेरे मुल्क की हिफाज़त ही मेरा फ़र्ज है
और मेरा मुल्क ही मेरी जान है ,
इस पर कुर्बान है मेरा सब कुछ ,
नही इससे बढ़कर मुझको अपनी जान है।।
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं ,
आओ सबको गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाए
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

चीर के बहा दूँ लहू दुश्मन के साइन का
यही तो मज़ा है फौजी होकर जीने का !!
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

फौजी भी कमाल के होते है
जेब के छोटे बटुए में परिवार
और दिल में सारा हिंदुस्तान रखते है
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

इश्क़ तो करता हैं हर कोई , मेहबूब पे मरता हैं हर कोई ,
कभी वतन को मेहबूब बना कर तो देखो तुम पे मरेगा हर कोई !
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान हैं।
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जबतक तुझमे जान हैं।
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए ,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए ,
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए ,
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है
मुझे तो एक छोटी सी बात का गर्व है ,
मैं हिंदुस्तान का हूँ और हिंदुस्तान मेरा है।
जय हिन्द !!
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाडना भी,
हम गांधी जी को भी पूजते है
और चंद्रशेखर आज़ाद को भी।
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

एक है हमारा दिल, एक ही है हमारी जान ,
प्यारा वतन हमारा है, हम सब है इसकी शान
आने नहीं देंगे आँच क्योंकि ये है हमारा प्यारा हिन्दुस्तान
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

क्यों जीते हो धर्म के नाम पर, क्यों मरते हो धर्म के नाम पर
बन जाओ इंसान और जिओ इस वतन के नाम पर।
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

जो हट जाये पीछे उसमे खून नहीं पानी है
अगर ना आया देश के काम ऐसी भी क्या तेरी जवानी है।
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

चढ़ गये जो हँसकर सूली ,
खाई जिन्होंने सीने पर गोली ,
हम उनको प्रणाम करते हैं
जो मिट गये देश पर
हम सब उनको सलाम करते हैं
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी ,
नए दौर में लिखेंगे मिलकर नयी
कहानी हम हिन्दुस्तानी
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

वो जिंदगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो ,
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में लिपटी ना हो
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान ,
इस दिन के लिए जो हुए थे हँसकर कुर्बान ,
आज़ादी की ये खुशिया मना कर लो ये शपथ ,
की बनायेंगे देश भारत को और भी महान
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

गुलाम बने इस देश को आज़ाद तुमने कराया है ,
सुरक्षित जीवन देकर हमें तुमने मिट्टी का कर्ज चुकाया है ,
दिल से तुमको नमन है करते ये आज़ाद वतन जो दिलाया है।
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगारा ,
चमक रहा आसमान में देश का सितारा ,
आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ की बुलंदी पर
लहराता रहे तिरंगा हमारा
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

आज मुझे फिर इस बात का गुमान हो,
मस्जिद में भजन मंदिरों में अज़ान हो,
खून का रंग फिर एक जैसा हो,
तुम मनाओ Independence Day मेरे घर रमजान हो।
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे ,
शहीदो की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे ,
बची है लहू की एक बूँद भी रगों में तब तक
भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे !!🙏
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

क्यों मरते हो सनम बेवफा के लिए ,
जो कभी नही देगी अपना दुप्पटा ,
तुम्हारे कफन के लिए
मरना है तो मरो अपने वतन के लिए ,
कम से कम तिरंगा तो मिल जाएगा ,
कफन के लिए !!
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

मैं भारत वर्ष का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चाँदनी मिटटी का ही गुणगान करता हूँ
मुझे चिंता नही हैं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की
तिरंगा हो कफन मेरा बस यही अरमान रखता हूँ !!
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

जिसका ताज हिमालय है ,जहाँ बहती गंगा है ,
जहां का अनेकता में एकता है ,
सत्यमेव जयते जहां का नारा है ,
जहां का मजहब भाईचारा है ,
और कोई नही दोस्तों वो भारत देश हमारा है
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ,
ईमान रखता हूँ वतन के शान की ,
खातिर हथेली पे जान रखता हूँ ,
क्यों पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा ,
पाकिस्तान का मुसलमान हूँ मैं सच्चा ,
दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ !!
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

देश भक्तो से ही देश की शान है ,
देशभक्तों से ही देश की शान है ,
हम उस देश के फूल है यारो ,
जिस देश का नाम हिन्दुस्तान है !
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

आज सलाम है उन वीरो को जिनके कारण ये दिन आता है ,
वो माँ खुशनसीब होती है बलिदान जिनके बच्चों का ,
देश के काम आता है !!
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

जमाने भर में मिलते है आशिक कई ,
मगर वतन से खुबसुरत कोई सनम नही होता ,
नोटों में भी लिपट कर सोने में सिमटकर मरे है कई ,
मगर तिरंगे से खुबसुरत कोई कफन नही होता !!
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

फासी चढ़ गए और साइन पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते है ,
जो मिट गए देश पर हम उनको ,
सलाम करते है !!
🇮🇳 Happy Independence Day 🇮🇳

 

Final Word

Friends, how did you like today’s post, do tell us by commenting. If you liked our post then share this post with your friends.

1 thought on “Best 20+ Independence Day Images”

Leave a Comment