Best 50+ Bhimrao Ambedkar Jayanti Quotes in Hindi

Hello friends, welcome to your website Mixing Images. Friends, today’s post is going to be very special because today we have brought for you – Bhimrao Ambedkar Jayanti Quotes In Hindi, Ambedkar Quotes, Br Ambedkar Quotes, Dr Br Ambedkar Quotes, Ambedkar Quotes In Hindi, Br Ambedkar Quotes Hindi, Struggle Motivational Quotes in Hindi.

 

Best 50+ Bhimrao Ambedkar Jayanti Quotes in Hindi

 

Bhimrao Ambedkar Jayanti Quotes in Hindi

 

अंबेडकर जयंती की शुरुआत कब से हुई?

 

आंबेडकर जी की पहली जयंती सदाशिव रणपिसे द्वारा पुणे शहर में 14 अप्रैल 1928 को मान्य गया था. और उसी के बाद से आंबेडकर जयंती की प्रथा की शुरुआत हुई.

भारत में बड़े ही उत्साह से Ambedkar Jayanti को किसी उत्सव की तरह मनाते हैं और कई तरह के ज्ञान, जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद किया जाता हैं और उन्हें नमन किया जाता हैं.

हर वर्ष 14 अप्रैल के दिन संसद में में स्थित आंबेडकर जी की प्रतिमा पर भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत अन्य राजनैतिक पार्टियों के नेताओं, तथा आम लोगो द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हैं और उनके द्वारा देश के प्रति दिए गए विशेष योगदान को याद करते हैं.

इस दिन को और विशेष बनाने के लिए कई तरह के एनी कार्यक्रम भी किये जाते हैं. नगर में Ambedkar जी की झाकियां भी निकाली जाती हैं. बौद्ध एवं हिंदू दलित लोग अपने घरों में उनकी प्रतिमा का अभिवादन करते हैं और इस दिन को बड़े ही हर्शी उल्लास के साथ मनाते हैं.

 

Bhimrao Ambedkar Jayanti Quotes in Hindi

 

जिस पर चलता रहेगा ये भारत सदा
ऐसा इक रस्ता टीम बाबा बना गये
हिन्द की सरजमीं पर मेरे दोस्तों
भीम ने इक नया इतिहास लिख दिया.
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

समानता का अधिकार है
पूरी दुनिया को बतला दो,
अब किसी के आगे झुकेंगे नहीं
गली-मोहल्ले में नीला झंडा लहरा दो.
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

भीम जैसा सूरज अगर निकला ना होता,
उन दलितों के जीवन में उजाला न होता..
मर गए होते यू ही जुल्म सहकर,
अगर हम भीम जैसा रखवाला मिला ना होता।।
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

सच्चाई को कभी यारों छोडना नहीं
अपने वादो से मुख कभी मोडना नहीं
जो भूल गये भिम के एहसान को हमेशा
ऐसे मक्कारो से रिशता भुलकर भी जोडना नहीं।
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

हर फूल को शामिल कर के वह बागबान बना है,
बाबा साहेब के तमिरों से यह हिन्दुस्तान बना है।।
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

पैदा ना होता वो मसीहा तो खुशियों का सिलसिला नहीं होता
बे रंग रहती ये ज़मी और आसमान का रंग नीला नहीं होता
भारत तो कब का कंगाल हो जाता यारो
अगर भीम राव आंबेडकर जैसे हीरा मिला नहीं होता
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

कुरान कहता है मुसलमान बनो,
बाइबल कहता है ईसाई बनो,
भगवत गीता कहती है हिन्दू बनो,
लेकिन मेरे बाबासाहेब का
संविधान कहता है मनुष्य बनो,
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

ममता, करणा और समता जिसका है आधार
हमारी उजाड़ी जिन्दगी में ला दी बाबा साहेब ने बहार
हमारी आजादी की कहानी लिखी हमारे भीम ने
खुशियों भरा सजाया हमारा संसार भीम ने
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

भीमराव आंबेडकर देश की शान है,
हर देशवासी के हृदय में विराजमान है,
देश और समाज के लिए किये कई बड़े काम है,
हमारे बाबासाहेब अम्बेडकर महान है.
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

रातों की कहानी सितारों ने लिखी,
हम नहीं है किसी के गुलाम,
क्योंकि हमारी जिंदगानी बाबासाहब जी ने लिखी
जय भीम
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

देश प्रेम में जिसने आराम को ठुकराया था
गिरे हुए इंसान को स्वाभीमान सिखाया था
जिसने हमको मुश्किलों से लड़ना सिखाया था
इस आसमां पर ऐसा इक दीपक बाबा साहेब कहलाया था
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

नीले अर्श पर नीली घटा छायी है ….
तेरे करम से बुद्ध की दौलत पायी है….
कोई नही पराया सारे भाई भाई है…
मिल जुलकर रहने मै सबकी भलाई है…
छोड्दो अपना पराया ए जय भिमवालो…
दिल से दिल मिलाने ये भिम जयंती आयी है…
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो
सभी धर्मों के शास्त्रों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए”
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

बाबा तेरी कलम के बल हम राज करते है।
तेरी करनी पे बाबा हम नाज करते है।
बदलेगा वक्त ओर जमाना भी।
जय भीम के उदघोष से ये आगाज करते है।
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

यदि हम एक संयुक्त एकीकृत आधुनिक भारत चाहते हैं तो
सभी धर्मों के शास्त्रों की संप्रभुता का अंत होना चाहिए”
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

भीम जी ने हमे बलवान बना डाला है
हटा ना पाये वो चट्टान बना डाला है
नये युग की हमे पहचान बना डाला है
और हवा के ये झोके को तुफान बना डाला है.।
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

ना छुरी रखता हुँ,
ना पिस्तोल रखता हुँ,
जय भिम वाला हुँ,
दिल में जिगर और इरादों में तेज धार रखता हुँ…
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

भीगी बिल्ली की तरह हर रोज जिने से तो अच्छा है।
एक दिन ही जियो पर एक शेर की तरह जियों!
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

मैं ऐसे धर्म को मानता हूँ जो स्वंतत्रता,
समानता और भाईचारा सिखाता है|
डॉ. भीमराव आम्बेडकर!

 

आज का दिन है बड़ा महान
बनकर सूरज चमका इक इंसान
कर गये सबके भले का ऐसा काम
बना गये हमारे देश का संविधान
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

कोई भुला नहीं सकता
जिनका इतना महान काम है,
बाबासाहेब आंबेडकर प्रेरणा और
उत्साह का दूसरा नाम है.
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

भीमराव आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
ना किसी के हाथ में जिंदगी होती है,
ना किसी की तकदीर होती है..
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

मगर झुक जाता है,
सारी दुनिया का सर जिनके आगे यकीनन वहां पर,
मेरी भीमजी की तस्वीर होती है।।
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

जिसने सबको समझा इक समान
ऐसे थे बाबा साहेब हमारे महान
सबको आजादी और ख़ुशी से जीना सिखाया भीम ने
स्वतंत्रता और समानता का नारा दिया भीम ने.
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

राष्ट्रवाद तभी ओचित्य ग्रहण कर सकता है,
जब लोगो के बीच जाती, नस्ल या रंग का..
अन्तर भुलाकर उसमे सामाजिक क्षातृत्व को,
सर्वोच्च स्थान दिया जाए।।
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

बाबासाहेब की तरह शिक्षा पर जोर हो,
ना कोई पिछड़ा हो ना कोई कमजोर हो.
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

सुरज को क्या पता चांद क्या होता है,
जमीं को क्या पता आसमान क्या होता है..
जो जिंदगी भर भगवान के नाम पर भीख मांग में खाए,
उसको क्या पता भारतीय संविधान क्या होता है।।
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

बाबासाहेब की तरह शिक्षा पर जोर हो,
ना कोई पिछड़ा हो ना कोई कमजोर हो.
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

गरीबो और पिछड़ो का उत्साह बनना होगा,
बाबसाहेब आंबेडकर जैसा महान बनना होगा.
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

जो उच निच मानता है,
मै उन्हें इंसान नहीं मानता..
जो बाबा साहेब को नहीं मानता,
मै उसे भारतीय नहीं मानता।।
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

भारत के जनसागर मे भीम सा कोई तारा नहीं
और बोधिवृक्ष से बढकर पेढ इतना कोई हरा नहीं
मानवता का जो ज्ञान धम्मग्रंथ में लिखा है
वैसा और कोई मजहब के ग्रंथ में भरा नाहीं
हमने देखे है इस देश के नेता मरे इसी देश के लोगो के हाथो
लेकिन मेरा भीमराव आंबेडकर किसी के बंदूक की गोली से मरा नहीं।
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

मौत का डर उनको लगता है,
जिनके कर्मो में दाग है..
हम तो बाबा साहेब की ओलाद है,
हमारे तो खून मे ही आग है।।
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

अगर मेरे पास कुछ नहीं है,
तो मुझे खोना नहीं सिर्फ पाना है,
गरीब या दलित होना अभिशाप नहीं
इसको मैंने इक वरदान माना है.
आंबेडकर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

गुलाम बन कर जिओगे तो,
कुत्ता समझ कर लेट मारेगी ये दुनिया..
नवाब बन कर जिओगे तो,
शेर समझ कर सलाम ठोकेगी ये दुनिया।।
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

फूलों को कहानी बहारों ने लिखी,
रातों को कहानी सितारों ने लिखी..
हम नहीं है किसी के गुलाम,
क्योंकि हमारी कहानी बाबा साहब जी ने लिखी।।
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

वो एक मसीहा है, उन तमाम लोगों का,
जिन्हें ना शिक्षा का अधिकार था और ना ही पानी पीने का।
– डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर

 

Final Word

Friends, how did you like today’s post, do tell us by commenting. If you liked our post then share this post with your friends.

Leave a Comment