Best 40+ Love Shayari in Hindi

Love is a feeling, which is not from the mind but from the heart. Love is not that which can be shown by saying, love is that which can be done secretly. It is in your control to fall in love with someone, but it is up to them to accept your feeling or not. When someone is in love with someone, he is ready to do anything for that person by rising above all the restrictions of the world. It is not necessary that the person whom we love should always be with us or he should also give us love in return. Love is a priceless gift given by nature.

Hello friends, welcome to our website Mixing Images. My name is Vikas Yadav. Friends, today’s post is going to be very special. In today’s post, we are going to talk about – Love Shayari in Hindi, Romantic Couple Images. So let’s start today’s post.

 

Best 40+ Love Shayari in Hindi

 

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

Love Shayari in Hindi

 

Love Shayari in Hindi

 

इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा,
मैं डरतीं हूँ मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा,
चाहे तो हमे आज़मा कर देख किसी और से ज्यादा,
मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।

 

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है।

 

तेरी झील सी आँखों में डूब जाने का दिल चाहता है,
वफ़ा पर तेरी बर्बाद हो जाने का दिल चाहता है,
कोई सम्भाले हमे, बहक रहे हैं कदम,
तेरे इश्क में मर जाने का दिल चाहता है।

 

वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कहे उनसे इश्क हुआ है।

 

अब हम न तुम्हे खोना चाहते हैं,
अब न तुम्हारी यादों में रोना चाहतें हैं,
बस तुम्हारा साथ मिले हमे हर पल,
अब बस इतनी सी बात तुमसे कहना चाहते हैं।

 

सांसो का पिंजरा किसी दिन टूट जायेगा
ये मुसाफिर किसी राह में छूट जायेगा
अभी ज़िन्दा हु तो बात कर लिया करो
क्या पता कब हम से खुदा रूठ जायेगा।

 

जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
हमतो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है।

 

तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है।

 

बचाओ लाख दिल को लेकिन मोहब्बत हो ही जाती है,
निगाहे तो आखिर निगाहे हैं ये शरारत हो ही जाती है।

 

अपनी मोहब्बत में बस इतना सा उसूल है,
जब तू कुबूल है तो तेरा सब कुछ कुबूल है।

 

इश्क सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क नही किया तो करके देखना,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।

 

जिंदगी एक लहर थी फिर आप हासिल हुए,
न जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
न भूल पाएंगे कभी उस हंसी पल को,
जब आप हमारी जिंदगी में शामिल हुए।

 

कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना
तो कभी मौत का इंतज़ार करते है
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं
जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है।

 

दिल में जो कुछ होता है वो कहा नही जाता,
अब दर्द-ए-जुदाई सहा नही जाता,
हो सके तो लौट आओ किसी बहाने से,
अब मुझसे तुम्हारे बिन रहा नही जाता।

 

आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं।

 

दिल के कोने से एक आवाज़ आती है
हमें हर पल उनकी याद आती है
दिल पूछता है बार – बार हमसे
के जितना हम याद करते है उन्हें
क्या उन्हें भी हमारी याद आती है।

 

न जाने क्यों वो हमसे मुस्कुरा कर मिलते हैं,
अंदर के सारे गम छुपा कर मिलते हैं,
वो जानते हैं शायद नजरे सच बोलती हैं,
इसलिये वो हमसे नजरे झुका कर मिलते हैं।

 

इन दूरियों को जुदाई मत समझना
इन खामोशियो को नाराजगी मत समझना
हर हाल में साथ देंगे आपका
ज़िंदगी ने साथ न दिया तो बेवफाई मत समझना।

 

मोहब्बत तो जीने का नाम है,
मोहब्बत तो यूँ ही बदनाम है,
एक बार मोहब्बत कर के तो देखो,
मोहब्बत हर दर्द पिने का नाम है।

 

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता,
कुछ रिश्तो का कोई तोल नहीं होता,
वैसे लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर,
पर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।

 

फूल खिलतें हैं बहारों का समा होता है,
ऐसे मौसम में ही तो प्यार जमा होता है,
दिल की बातें होठों से नही कहते हैं,
ये फ़साना तो निगाहों से बयां होता है।

 

कुछ रिश्तों की चमक नहीं जाती,
कूछ यादों की कसक नहीं जातीं,
कुछ दोस्तों से होता है ऐसा रिश्ता,
के दूर रह कर भी उनकी महक नहीं जाती।

 

जाने कब आपसे प्यार का इज़हार होगा,
जाने कब आपको हमसे प्यार जोगा,
गुजर रही हैं आपकी ही याद में ये रातें,
जाने कब आपको भी हमारा इंतज़ार होगा।

 

जाम पर जाम पीने से क्या फायदा,
शाम को पीके सुबह को उतर जाएगी,
जरा दो घूट मेरे इश्क की पी कर तो देख,
तेरी सारी जिंदगी नशे में गुजर जायेगी।

 

ज़िंदगी लहर थी आप साहिल हुए,
ना जाने कैसे हम आपके काबिल हुए,
ना भुला पाएंगे हम उस हसीं पल को,
जब आप हमारी ज़िंदगी में शामिल हुए।

 

रात गयी तो तारे चले गऐ,
गैरों से क्या गिला जब हमारे चले गऐ,
हम जीत सकते थे कई बाज़िया,
बस कुछ अपनों को जीताने के लिए हम हारे चले गऐ।

 

हमसे एक वादा करो हमे रुलाओगे नही,
हालात जो भी हों कभी हमे भुलाओगे नही,
अपनी आँखों में छुपा कर रखोगे हमको,
और फिर किसी को दिखाओगे नही।

 

सूरज वो जो दिन भर आसमान का साथ दे,
चाँद वो जो रात भर तारों का साथ दे,
प्यार वो जो ज़िंदगी भर साथ दे,
और दोस्ती वो जो पल पल साथ दे।

 

प्यार में प्यार को आज़माया नहीं जाता,
आज़मा कर प्यार कभी पाया नहीं जाता,
प्यार पाने के लिए विश्वास की जरुरत है,
बिना विश्वास प्यार कभी निभाया नहीं जाता।

 

खुदासे बस आपकी ख़ुशी मांगतें हैं,
दुआओं में आपकी हसीं मांगतें हैं,
सोचतें हैं आपसे क्या मांगे,
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगतें हैं।

 

मुहब्बत को जब लोग खुदा मानते है,
प्यार करने वालों को क्यों बुरा मानते है,
जब जमाना ही पत्थर दिल है,
फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है।

 

ज़िंदगी में आपकी एहमियत हम आपको बता नहीं सकते,
दिल में आपकी जगह हम आपको दिखा नहीं सकते,
कुछ रिश्ते बोहत अनमोल होते है,
इससे ज्यादा हम आपको समझा नहीं सकते।

 

प्यार क्या होता है हम नहीं जानते,
अपनी ही ज़िंदगी को हम अपना नहीं मानते,
गम इतना मिला है के अब एहसास नहीं होता,
प्यार कोई करे हमसे तो हमें विश्वास नहीं होता।

 

कभी हँसा देते हो तुम, कभी रुला देती हो तुम,
कभी कभी नींद से जगा देती हो तुम,
लेकिन जब भी हमे दिल से याद करती हो,
तो सच में हमारी जिंदगी का एक पल बड़ा देती हो तुम।

 

सामने हो मंजिल तो कदम ना मोड़ना,
जो दिल में हो वो खवाब ना तोडना,
हर कदम पर मिलेगी कामयाबी आपको,
सिर्फ सितारे छूने के लिए कभी जमीन ना छोड़ना।

 

जब किसी रात आपको किसी की याद सताए,
और ठंडी हवा आपके बालों को सहलाये,
तो अपनी आँखे बन्द करके सो जाना,
और चुपके से हम आपके ख्वाबो में आ जायें।

 

इस प्यार का अंदाज़ न जाने कैसा है,
हम क्या बताये ये राज़ कैसा है,
कौन कहता है आप चाँद जैसे हो,
हम तो कहते हैं की चाँद खुद आप जैसा है।

 

उनकी यादो को प्यार करते है,
लाखो जनम उन पर निसार करते है,
अगर राह में मिले वो आपसे,
तो कहना उनसे हम आज भी उनका इंतज़ार करते है।

 

जाने क्यों हमें आंसू बहाना है आता
जाने क्यों हालेदिल बताना नहीं आता
क्यों साथी बिछड़ जाते है हमसे
शायद हमें ही साथ निभाना नहीं आता।

 

ख़ामोशी इकरार से कम नहीं होती
सादगी भी सिंगार से कम नहीं होती
ये तो अपना अपना नज़रिया है मेरे दोस्त
वर्ना दोस्ती भी प्यार से कम नहीं होती।

 

न गुलफाम चाहिये, न कोई सलाम चाहिये,
मोहब्बत का बस कोई पैगाम चाहिये,
और जिसको पीकर उड़ जायें होश हमारे,
हमारे लफ्जो को तो ऐसा ज़ाम चाहिये।

 

वो समझे या ना समझे मेरे जज्बात को
मुझे तो मानना पड़ेगा उनकी हर बात को
हम तो चले जायेंगे दुनिया से एक दिन
मगर देख लेना वो सोंएगे अकेले हर रात को।

 

Final Word

 

My dear friends, I hope you liked this post of ours. If you liked this post of ours, then do share our post with your friends. And share on social media. And let us know in the comments how much you liked the post. Don’t forget to comment.

1 thought on “Best 40+ Love Shayari in Hindi”

Leave a Comment