Best 100+ Happy Mothers Day Quotes In Hindi

Hello friends, welcome to your website Mixing Images. Friends, today’s post is going to be very special because today we have brought for you – Happy Mothers Day Quotes In Hindi, Happy Mothers Day Quotes, Happy Mothers Day Images, Hindi Happy Mothers Day Quotes.

 

Best 100+ Happy Mothers Day Quotes In Hindi

 

Happy Mothers Day Quotes In Hindi

 

कहाँ से शुरू करूँ
कहाँ पे ख़त्म करूँ
त्याग और प्रेम उस माँ का
भला मैं कैसे बयान करूँ।
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

बहुत पहले से क़दमों की आहट जान लेती हैं,
माँ ऐसे ही अपने बच्चों को दूर से पहचान लेती हैं।
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

जिस पर लिखने को शब्द कम पड़ जायें
माँ वो शब्द………… जो नि:शब्द कर जाये’
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

मुझे पुरी कायनात का प्यार चाहिए
‘मां’ मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

किसी ने रोज़ा रखा, किसी ने उपवास रखा,
मगर याद रखना
क़ुबूल उसी का होगा
जिसने अपनी मां का ख़्याल रखा ।
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए
तुमने बहुत कुछ हारा है।
हुआ जब भी दर्द कोई मुझे
माँ, मैंने बस तुझको पुकारा है।
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

मैं जो चला था घर से
तुमने पोटली में एक
ज़रा सा कुछ दिया था
कहा- “जब भूख लगे तो खा लेना”
वो पोटली अब भी यूँ ही पड़ी है-
तुमसे दूर हूँ ना माँ भूख नहीं लगती
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

“माँ शब्द जितना छोटा है, उसका महत्व उतना ही ज्यादा है.”
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

“दुनिया की हर एक मां को समर्पित है मातृ दिवस.”
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

“मां की दुआएं मेरी मुसीबतों से इस कदर टकराती हैं, जमाने की हर बलाए उनके काले टीके से घबराती हैं.”
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

“किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है, हमने मुस्कुराते हुए कहा, जिसके घर में मां है वो जगह स्वर्ग है!”
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

“माँ के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.”
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

माँ, आपके प्यार, त्याग और आशीर्वाद के लिए दिल से धन्यवाद. आपका साथ पाकर मैं बहुत खुश हूँ. मातृ दिवस की शुभकामनाएँ!
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

माँ, आप मेरी सुपरहीरो हो! आप मुझसे बहुत प्यार करती हो. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ. मातृ दिवस की बधाई!
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

माँ, आप मेरी धूप हो जो मुझे हमेशा रोशन रखती हो. आप मेरा सहारा हो. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ. मातृ दिवस की शुभकामनाएं!
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

तुम मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी गुरु, मेरी रक्षक हो
इसलिए आप हमेशा हमारे दिल के पास रहती हो।
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

जिंदगी‬ की पहली टीचर ‬होती है ‎मां‬
जिंदगी की पहली दोस्त होती है‬ मां
जिंदगी‬ भी मां ‎क्योंकि‬‎
जिंदगी देने वाली भी होती है मां।
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

सारी दुनिया देख ली आंखों से,
लेकिन सुकून मिला मां बस तेरे आंचल में।
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

मां शब्दों से परे है, मां एक एहसास है
जिसके बिना जीवन का कोई अर्थ नहीं है।
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

दुआ देने वाले कई लोग होते हैं
लेकिन दिल से दुआ देने वाली सिर्फ मां होती है।
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

वह मां ही है जिसके रहते जिंदगी में कोई गम नहीं है,
दुनिया साथ दे या न दे,
मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

मिलने को तो हजारों लोग मिल जाएंगे,
लेकिन मां जैसा अनमोल रत्न दोबारा नहीं मिलता,
इसे हमेशा संभाल कर रखना, क्योंकि मां बोलने का दोबारा अवसर कभी नहीं मिलता।
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

चाहें बदल जाएं समय और संसार,
पर कभी नहीं बदलता मां का व्यवहार और प्यार,
हर खुशी से बढ़कर करती हैं आप हमें प्यार।
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

हालातों से लड़ना सिखाती है मां,
हर मुश्किल को अपनी बातों से आसान बनाती है,
जिंदगी जीने का सही सार बताती है मां।
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

मेरी भूख का तुझे ख्याल है,
खाना खा लिया बस यही सवाल है,
मां तेरा प्यार दुनिया में सबसे बेमिसाल है।
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

मां की गोद ही है वो जन्नत,
जहां मिलता है हर गम का मरहम।
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

उसके रहते जीवन में नहीं रहता कोई गम,
जब भी आएं आंखों में आंसू वो रहती है हमेशा संग,
यही होती है मां और उसका प्यार जो कभी हमारे लिए नहीं होता कम।
❤ Happy Mother’s Day ❤

 

Final Word

Friends, how did you like today’s post, do tell us by commenting. If you liked our post then share this post with your friends.

Leave a Comment